हसेरन। पूस मे पड़ रही कड़ाके की ठंड रिकॉर्ड तोड़ रही है। हालत यह है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। शीतलहर और कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग घरों में कैद होकर आग जलाकर बैठने को मजबूर है। कस्बा हसेरन में शीतलहर सर्दी का प्रकोप जारी है। शीतलहर से बचाव के लिए घरों में ही आग का सहारा लिए हुए है । सर्दी से बचाव के लिए आग एक मात्र सहारा बनी हुई है। लोग सर्दी से बचने के लिए अपनी अपनी दुकान के सामने लकड़ी जलाकर ताप रहे हैं। निक्की ने बताया गलन होने से सर्दी बढ़ रही है। घरों में कब तक हम कैद रहे। जरूरतमंद वस्तुओं को लेने के लिए बाहर निकलना पड़ता है। सर्दी अपने चरम पर है। ठंडी हवाओं के झोंकों से ठंडक बढ़ रही है।