जहां शिक्षकों को द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाती है ठीक उसी जगह पनप रहा था जहर हा हम बात कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा के केबिन के बाहर 15 ,15 फीट के गांजे के बड़े झाड़ लगे हुए देखे गए जब पत्रकारों ने गांजे के झाड़ों का वीडियो बनाएं और जांच के लिए लेकर गए तो जांच में पाया गया कि हां यह गांजे का झाड़ है फिर कुछ दिन बाद उसी जगह पर पत्रकार कवरेज करने गए तो उस जगह से गांजे के झाड़ों को काट दिया गया अब अगर यह गांजे का झाड़ नहीं होता तो इसे काटा नहीं जाता इस गांजे के झाड़ को संरक्षण कौन दे रहा था जिला शिक्षा अधिकारी या कर्मचारी।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*