गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा बरेठ रोड वार्ड नंबर 7 में भावसार पुलिया के नाले पर नियम विरुद्ध किए जा रहे भवन निर्माण के विरोध में नगरपालिका के उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर सहित आठ पार्षद जगदीश व्यास, जोएब भाई, राहुल ठाकुर, सुनील साहू, मूलचंद दादा, नीलू मणि अहिरवार सहित वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद प्रतिनिधि शुभम रघुवंशी ने शनिवार को मौके पर धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष ने बताया कि नालों पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण आधा शहर बारिश के पानी से जलमग्न हो जाता है। बिना सहमति के नियम विरुद्ध निर्माण की अनुमति दी जा रही है। नालों पर किसने भूमि बेची है। इसका खुलासा सार्वजनिक रूप से होना चाहिए। ऐसे निर्माण के कारण पूरा शहर प्रभावित हो रहा है। नाले गायब हो रहे हैं। सड़क संकरी हो रही हैं। गौरतलब है कि नाले पर भवन निर्माण को लेकर पूर्व में एसडीएम और नगर पालिका प्रशासन ने रोक लगा दी थी। लेकिन बाद में नाले पर फिर से निर्माण शुरू हो गया। इस पूरे मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पार्षदों ने धरना दिया। वहीं मौके पर पहुंची एसडीएम रोशन राय को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बिना अनुमति के भवन निर्माण करने वाले पर कार्यवाही की मांग की गई। वहीं अभी भी पार्षद कार्यवाही की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। इस दौरान एसडीएम, सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर और नपा सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव भी पार्षदों से चर्चा कर रहे हैं।