रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
बबुरी/ चंदौली। पास्को एक्ट में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त शिवम केशरी पुत्र मनोज केशरी के खिलाफ बबुरी पुलिस ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए माननीय न्यायालय के आदेश पर आज धारा 83 के तहत कुर्की की कार्यवाही सुनिश्चित किया इस संदर्भ में इंस्पेक्टर राजेश सरोज ने बताया कि अभियुक्त स्थानीय थाने पर पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत था जिसकी गिरफ्तारी हेतु काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा था जिस संदर्भ में माननीय न्यायालय के आदेशानुसार पूर्व में धारा 82 की कार्यवाही करते हुए 1 माह के अंदर हाजिर होने को कहा गया था लेकिन अभियुक्त हाजिर नहीं हुआ जिसके खिलाफ आज हमने यह कार्यवाही किया कुर्की अभियान में इंस्पेक्टर राजेश सरोज के अलावा चौकी प्रभारी कस्बा सत्यनारायण शुक्ला उपनिरीक्षक मूलचंद दुबे हेड कांस्टेबल सत्येंद्र पांडे कांस्टेबल अनुज कृष्णा राहुल सुमित रहे।