कटनी( 13 जनवरी )- कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यालय कलेक्टर सभागार में कृषि आदान की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा निर्देश दिये गये कि अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु लघु धान्य फसले कोदो-कुटकी, ज्वार के क्षेत्र विस्तार में प्रयास किए जाये। जिले में इन फसलों को जिन क्षेत्रों में लगाया जा रहा है एवं जिन क्षेत्रों में इनके क्षेत्र विस्तार की संभावना है उनका चिन्हांकन कर कृषकों के बीच इन फसलों को उगाने की उन्नत तकनीक एवं इनके महत्व के बारे में प्रचार-प्रसार किया जाये। इन फसलों के बीजों की व्यवस्था म.प्र. राज्य बीज एवं फॉर्म विकास निगम से करने हेतु निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री प्रसाद ने विकासखण्ड ढीमरखेडा में मार्कफेड डबल लॉक केंन्द्र बनाने हेतु प्रस्ताव भेजने के लिए जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिए गये।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा निर्देश दिए गये कि आगामी बैठक पूर्व से बैठक के बिन्दु निर्धारित कर की जायेगी।
बैठक के दौरान डी.डी.ए मनीष कुमार मिश्रा, डिप्टी पी.डी आत्मा सुश्री एनी चौहान, डॉ आर.के.सिंह, एस.के.त्रिपाठी, अमित तिवारी, राजेश जैन, राजयश कुरील, निर्भय सिंह, श्रीमती अनीता चौहान की उपस्थिति रही।