आज राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर टिमरनी नगर के नया बस स्टैंड स्थित स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक कुंवर संजय शाह ने माल्यार्पण कर, अपने संबोधन में कहा की स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के आदर्शो को अपने जीवन में चरितार्थ करना चाहिए।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज , नगर परिषद उपाध्यक्ष राजा कौशल , सांसद प्रतिनिधि विजयसिंह सावनेर ,
सुनील दुबे,जनभागीदारी समिति अध्यक्ष उपेंद्र गद्रे ,विधायक प्रतिनिधि कैलाश डूडी , सुनील दुबे , अखिलेश बांके , अतुल बारंगे ,पार्षद गण श्रीमती प्रीति बंसल , श्रीमती उर्मिला गीते , सुश्री रानी कनेरे , सुधीर गौर , गुलशन चौरसिया , भाजपा मंडल महामंत्री सुनील डूडी , नन्हेलाल कौशल , रामरूप रायखेरे , सत्यनारायण गुर्जर , सुनील पटेल , मंगेश गुहा ,युवा मोर्चा अध्यक्ष सागर तिवारी ,अक्षय शांडिल्य सहित अन्य उपास्थित रहे।
*टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट*