कटनी।बहुजन समाज पार्टी कटनी के कार्यकर्ताओ ने गुरुवार को नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर शहर के जगनाथ चौराहे कटनी
नदी पर बने नये पुल का नाम सर्व समाज के मसीहा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के नाम से करने मांग की है। कहा है कि पुल का नाम बाबा जी के नाम करने से सही मायने मे
बाबा साहब को श्रधांजलि होगी। ज्ञापन की प्रति महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक को भी दी गई है।ज्ञापन में आगे कहा गया कि जल्द से जल्द कटनी नदी पर बने नवीन पुल का नाम अंबेडकर ब्रिज रखा जाए। अन्यथा बहुजन
समाज पार्टी कटनी इकाई आंदोलन करने बाध्य होगी। इस मौके पर प्रभारी बसपा महेंद्र गुड्डू सोनी,रामचरण,फागुराम चौधरी,जगदीश चौधरी,मुकेश चौधरी,राधेश्याम, सुरेश कुशवाहा, सुनील कुंडे आदि मौजूद थे।