टीकमगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले मोहनगढ़ तहसील के क्षेत्र वासियों को आज विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव के द्वारा एक बड़ी सौगात दी गई है जिसके तहत ग्राम पंचायत मड़खेरा के पास मिलने वाली जामनी नदी जो उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ती है के पुल की मांग क्षेत्र वासियों के द्वारा लगातार जनप्रतिनिधियों से कई वर्षों से की जा रही थी लेकिन अभी तक जामनी नदी पर पुल की मांग पूरी नहीं हो पा रही थी जिसके बाद पृथ्वीपुर विधानसभा के उपचुनाव में क्षेत्रवासियों ने विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव से मांग की थी कि हमारे क्षेत्र वासियों की सबसे बड़ी समस्या जामनी नदी को के पुल की है जिसके लिए क्षेत्रवासियों को उत्तर प्रदेश जाने के लिए करीब 35 से 40 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है और बरसात के सीजन में नाव के सहारे अपनी जान से खिलवाड़ कर नदी पार करनी पड़ती है जिस पर विधानसभा उपचुनाव के दौरान विधायक डॉ शिवपाल यादव ने क्षेत्रवासियों से वादा किया था और मुख्यमंत्री से जामनी नदी आमघाट पर पुल की स्वीकृति कराई और टेंडर प्रक्रिया लगने के बाद आज फुल का भूमि पूजन किया गया वही भूमि पूजन के बाद विधायक ने एकल खिड़की व्यवस्था अंतर्गत ग्राम पंचायत मड़खेरा, खैरा, शिवराजपुर, मझगुवा, भोरगड़ के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई और तत्काल ही कई समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया साथी कुछ समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया है !
– 13 करोड़ की राशि के सड़क का भी मिली स्वीकृति
वही इसके साथ ही विधायक ने कहा क्षेत्र वासियों की मांग के अनुसार उत्तर प्रदेश के बॉर्डर आमघाट से ही 14 किलोमीटर लंबी सड़क का भी टेंडर लग चुका है जो 12 करोड़ की राशि से बनाई जाएगी यह सड़क आमघाट से शुरू होकर मझगुनवा, टोंगरा, भगवंतपुरा, कारी, उत्तरीकारी, धर्मपुरा, खारई तक बनाई जाएगी जिसका भी भूमिपूजन जल्द किया जाएगा, साथ ही इसके अलाबा विधायक निधि से 6 लाख की लागत से पाल समाज के लिए सामुदायिक भवन का भी निर्माण आमघाट पर हो चुका है, जिसका जल्द ही लोकार्पण किया जाएगा! इस कार्यक्रम के दौरान जतारा जनपद की अध्यक्षा श्रीमती रेखा महेश यादव, जनपद उपाध्यक्ष डॉक्टर बृजेश कुमार रावत, पृथ्वीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद कुशवाहा, राजेश साहू, नंदराम कुशवाहा, जीरन के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित जतारा एसडीएम अभिजीत सिंह मोहनगढ़ तहसीलदार जतारा जनपद के सीईओ सचिन गुप्ता सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे !
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट