सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम। नर्मदापुर युवा मंडल एवं जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में वरदान गार्डन में आयोजित स्व. आनंद सोलंकी मेमोरियल प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप “प्रदेश रत्न” 2023 का खिताब भोपाल के मोहम्मद अख्तर ने जीता। बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का निर्णय देर रात 1: 30 बजे हुआ। बेस्ट पोजर नीमच के पुष्पेंद्र सांखला , बेस्ट मस्कुलर मैन रतलाम के सुनील सोलंकी , बेस्ट इम्प्रूव बॉडी सैयद हासिम अली भोपाल रहे। दिव्यांग बॉडी बिल्डरों ने भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह , जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भरतसिंह राजपूत , पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल , जिला बॉडी बिल्डिंग , समाजसेवी डॉ. राजेश शर्मा , एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश जैन , सचिव विजय दिवोलिया , व्यापारी महासंघ अध्यक्ष राजकुमार खंडेलवाल , भाजपा महामंत्री प्रसन्ना हर्णे , वरिष्ठ नेता नीरज बरगले , भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा , प्रदेश बॉडी बिल्डिंग के ऑफिसियल पदाधिकारी शैलेंद्र व्यास , अतिन तिवारी सहित अन्य गणमान्य विजेता उपविजेता को पुरस्कृत किया। आयोजन के मीडिया प्रभारी मनीष परदेशी ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप देर रात 1.30 बजे तक चलती रही जिसमें 235 बॉडी बिल्डरों ने देश भक्ति की गीतों पर अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन किया। बॉडी बिल्डरों को नगद इनाम व ट्राफियां प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान नर्मदांचल की खेल प्रतिभावों को भी सम्मानित किया गया।