नरसिंहपुर, 12 जनवरी 2023. स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस “युवा दिवस” के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम 12 जनवरी को स्कूल, कॉलेजों, आश्रम, शालाओं सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में जनप्रतिनिधियों, छात्र- छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों तथा नागरिकों ने सूर्य नमस्कार किया। कार्यक्रम के आरंभ में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् तथा मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया।
जिला मुख्यालय पर उत्कृष्ट विद्यालय स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक श्री जालम सिंह पटैल, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचपी कुर्मी, स्कूली विद्यार्थी, शिक्षक, नागरिकों ने आकाशवाणी द्वारा सीधे प्रसारित कार्यक्रम के साथ सूर्य नमस्कार की सभी 12 मुद्राओं को क्रमवार किया और प्राणायाम भी किया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार में प्रार्थना की मुद्रा, हस्त उत्तानासन, पादहस्तासन, अश्व संचालनासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन, पर्वतासन आदि 12 मुद्राओं का अभ्यास किया और अनुलोम- विलोम, भस्त्रिका एवं भ्रामरी प्राणायाम किया। इस दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आकाशवाणी से अपना संदेश दिया, जिसे जिले में प्रसारित किया गया।