संवाददाता इंद्र कुमार पटेल ढीमरखेड़ा
18 वर्ष से कम आयु की बच्चियां रोजगार गारंटी में कर रही मजदूरी
ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत संनकुई मैं रोजगार गारंटी के अंतर्गत तालाब मेड बंधान कार्य में एक बच्ची 15 साल एवं एक 17 साल की काम करती हुई पाई गई जो शासन की नियमानुसार 18 साल से कम उम्र के बच्चियां बच्चों से मजदूरी करवाना कानूनन अपराध है जिसकी जानकारी जिला सी ई ओ महोदय को मोबाइल संपर्क के द्वारा दी गई
जिससे जिला सि ई ओ आश्वासन देते हुए कहा है कि हम इसे अपने संज्ञान में लेते हुए जांच करवाते हैं जिसके साक्षात सबूत वीडियो के द्वारा देख सकते हैं आप खुद किस प्रकार से नाबालिग बच्चों के द्वारा ग्राम पंचायत मैं रोजगार गारंटी के माध्यम से मजदूरी कराई जाती है