कटनी (11 जनवरी) – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा किसानों की बिजली की समस्या के निराकरण हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में विगत माह जनप्रतिनिधियों एवं म.प्र.पूर्व.क्षेत्र. विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिले के पात्र ट्रांसफार्मरों को वरीयता क्रम से बदलने के निर्देश प्रदान किए गए थे। निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को भी 9 ट्रांसफार्मर बदलनें की कार्यवाही की गई।
अधीक्षण अभियंता (संचा – संधा) वृत्त कटनी मोहम्मद अयूब खान ने बताया कि बुधवार को बदले गये 9 ट्रांसफार्मर (ग्राम धवैया मे 100 केव्हीए, ग्राम हर्रेया में 25 केव्हीए, धनेडी मे 25 केव्हीए, सलैया खुर्द में 25 केव्हीए, किरहाई पिपरिया 25 केव्हीए, टिकुरी 25 केव्हीए, लखाखेरा 25 केव्हीए, लुहरवारा में 25 केव्हीए, अमाडी में 25 केव्हीए) बदले गए। इस तरह 26 नवंबर से 11 जनवरी तक 47 दिनों मे कुल 346 पात्र ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं। किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ट्रांसफार्मरों की उपलब्धतानुसार अन्य शेष सभी पात्र ट्रांसफार्मरों को भी समयावधि में बदलने की कार्यवाही की जा रही है उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।