MPNEWSCAST
शिकायत की गई थी ग्राम पंचायत मढ़ाना के बकायन टोला एवं प्राथमिक शाला कारीपाथर में किचन सेड उपलब्ध नहीं है जिसके कारण मध्यान्ह भोजन का खाना बनाने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है ।
कटनी कलेक्टर के संज्ञान में शिकायत आते ही कलेक्टर द्वारा तत्काल जिला पंचायत को इस संबंध में वस्तु स्थिति से अवगत कराने के लिए आज दोपहर में ही निर्देश दिए गए। इसी अनुक्रम में तत्काल ₹5.85 लाख की लागत के 2 अलग अलग किचन सेड भवन तत्काल उक्त जगह में स्वीकृत किए। गए ज्ञात हो कि 3 जनवरी को कलेक्टर द्वारा ढीमरखेड़ा के ग्रामीणअंचलों में भ्रमण के दौरान मढ़ाना में आंगनवाड़ी का भवन नहीं होने की भी शिकायत सामने आई थी जिसे संज्ञान में लेकर तत्काल ही 11 लाख रुपए की राशि आंगनबाड़ी भवन के लिए स्वीकृत की गयी थी, इस प्रकार मढ़ाना ग्रामपंचायत को 1 सप्ताह में ही मढ़ाना में आंगनबाड़ी और किचन सेट की सौगात कलेक्टर द्वारा दी गई साथ ही प्राथमिक शाला कारी पातर को भी किचिन शेड दिया गया जो शीघ्र बनकर तैयार किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि बच्चों का गुणवत्तापूर्ण मध्यान भोजन बनाया जा सके।।