सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। भारतीय जनता युवा मोर्चा नर्मदापुरम् नगर मंडल 12 जनवरी को युवा दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ आयोजित कर सामाजिक एकता का संदेश देगा । इस संदर्भ में जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे, जिला कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित, भाजयुमो नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा व विधानसभा प्रभारी दिलीप राजपूत ने पदाधिकारियों की बैठक ली । बैठक में अंकित साहू, शिवांक रावत, अर्पित सोनी, आयुष कौरव, सचिन यादव, अभिषेक पटेल, देव कहार, विजय कहार, सिद्धांत माँझी, रामविलास गोरले, राघव लोधी, श्रेयांश गौर व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।