सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम / इटारसी। लायंस क्लब इटारसी कपल ने आज न्यास कॉलोनी में संचालित संस्था मुस्कान बालिका गृह में बालिकाओं को स्वल्पाहार का वितरण किया। क्लब सचिव लायंस अभिषेक सोनी ने बताया कि पास्ट गवर्नर स्वर्गी लायन डॉ एचएस कपूर की स्मृति में द हंगर एक्टिविटी के तहत यह कार्यक्रम किया गया है । कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायंस हरीश अग्रवाल, क्लब कोषाध्यक्ष लायंस अल्पेश मोर , लायंस डॉ विजयंत बड़कुल, लायंस डॉक्टर राकेश बत्रा , लायंस डॉक्टर संजय गुप्ता , लायंस संजय अग्रवाल एवं सुश्री गीता उपस्थित रहे । इस नेक कार्य की सराहना करते हुए संस्था के संचालक मनीष ठाकुर ने लायंस क्लब कपल के साथियों की उनके सामाजिक सेवा के कार्य की सराहना भी की ।