रिपोर्टर मयंक जैन
जबेरा-जिले के सिंग्रामपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत रविवार को ‘अनुभूति कार्यक्रम’ का आयोजन सिंगौरगढ़ किला परिसर में सिंगौरगढ़ जलाशय में किया गया। जहां स्कूली छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सिंगौरगढ़ किले समेत अन्य स्थानों की सैर कराई गई।उन्हें वन संपदा जैसे औषधीय पेड़-पौधों, कीमती लकड़ी, जंगली जानवरों सहित कई रोचक जानकारी दी गई। इस मौके पर जबेरा , चोपरा के स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाएं भी रखीं। जिनका तत्काल समाधान वन विभाग के मास्टर्स ट्रेनर्स एवं आधिकारियों द्वारा किया गया। वहीं छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दीं। कार्यक्रम में डीएफओ महेंद्र सिंह उईके, क्षेत्रीय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने अनुभूति कार्यक्रम की जानकारी छात्र छात्राओं को दी ब उनके अनुभव को भी जाना। इसके उपरांत एसडीओ रेखा पटेल ने भी छात्र छात्राओं को रोचक जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अजय सिंघई द्वारा किया गया। डीएफओ महेंद्र उईके ने छात्र छात्राओं को वन संरक्षण की शपथ भी दिलाई। अंत में आभार प्रदर्शन तेजगढ़ रेंजर नीरज पांडे द्वारा किया गया ।जनसामान्य में वन, वन्य प्राणियों एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित आयोजित अनुभूति कार्यक्रम के अवसर पर रेंजर नीरज पांडे ने कि बताया स्कूली बच्चो को पर्यटन व वन व वन्य जीव संरक्षण पौधरोपण के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं छात्र जीवन से हो पर्यावरण संरक्षण का ज्ञान होगा तो आगे चलकर देश के भविष्य यह बच्चे घर परिवार समाज मे पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक करेंगे
अनुभूति कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी बीएफ महेंद्र सिंह यूके एसडीओ रेखा पटेल सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन जुगल शर्मा राजेश सिंघई, सिंग्रामपुर रेन्जर आश्रय उपाध्याय, सेंचुरी रेंजर विपुल प्रभात,तेजगढ़ रेंजर नीरज पांडे, डिप्टी रेंजर चंद्र नारायण चौबे ,प्रेरक बी एल रोहित, लईक खान, मुन्ना सोनी, शैलेंद्र जैन ,राजेश जैन,विवेक जैन,मयंक जैन आचार्य रमेश साहू,नीलेश साहू सहित जबेरा , चोपरा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं वन स्टाफ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।।