विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। सप्त दिवसीय संगीतमय नर्मदा महापुराण की संकीर्तन यात्रा रविवार को गाजे बाजे के साथ स्टेशन रोड़ स्थित नौलखी मंदिर से श्रीमहंत राम मनोहरदास महाराज सहित अन्य संतों की मौजूदगी में होशंगाबाद के बुधनी घाट के लिए रवाना हुई। 14 जनवरी को होशंगाबाद बेरखेरी खर्रा घाट बुधनी पर महापुराण के समापन के उपरांत मां नर्मदा मैया को चुनरी उड़ाई जाएगी और घाट पर ही विशाल महाभंडारे का आयोजन होगा। आयोजन का यह लगातार आठवां वर्ष है। नर्मदा महापुराण की कथा का वाचन कथावाचक प्रेमानंद शास्त्री द्वारा किया जाएगा।
नर्मदा महापुराण कथा के मुख्य यजमान खुमान सिंह रघुवंशी नरखेड़ा खड्या ने बताया कि 8 जनवरी को संकीर्तन यात्रा का विश्राम गुलाबगंज में होगा जहां संगीतमय कथा का वाचन किया जाएगा। 9 जनवरी नर्मदा धर्मशाला पुरनपुरा विदिशा, 10 जनवरी रायसेन, 11 जनवरी चिकलोद, 12 जनवरी कुमड़ी तामोर, 13 जनवरी बेरखेड़ी खर्रा घाट पुल के पास एवं 14 जनवरी को बेरखेड़ी खर्रा घाट पर मां नर्मदा के पूजन अभिषेक और कथा के समापन उपरांत मां नर्मदा को चुनरी उड़ाई जाएगी एवं भंडारे का आयोजन होगा। संकीर्तन यात्रा स्टेशन रोड़ स्थित नौलखी मंदिर से यात्रा डीजे गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई जो कि नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कर्मा देवी चौराहा गुलाबगंज रोड़ पर पहुंची जहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद नागरिकों ने पैदल यात्रियों को शुभकामनाएं दी और हार फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।