कटनी (7 जनवरी)- कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के तौर पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का सिलसिला प्रातः से लेकर सांय काल तक जारी रहा। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा का औचक निरीक्षण कर अस्पताल में संचालित व्यवस्थाओं एवं गतिविधियों का निरीक्षण कर जायजा लिया। सीईओ श्री गेमावत ने आयुष्मान कार्ड केंद्रों और ग्राम पंचायतों में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड कार्य में प्रगति हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। सीईओ ने कुपोषित बच्चों के वार्ड की विजिट कर बच्चों के अभिभावकों से स्वास्थ्य का हालचाल जाना। सीईओ ने शीत ऋतु और सर्दी के मौसम को देखते हुए गरमागरम स्वादिष्ट भोजन, दवाइयां, गीजर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं मुहैया कराने के निर्देश बीएमओ को दिए। श्री गेमावत ने अस्पताल में संधारित पंजी एवं नस्ती का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद सीईओ श्री गेमावत ने जनपद क्षेत्र बड़वारा की ग्राम पंचायत गुड़ाकला एवं अन्य ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्डो की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर ग्राम पंचायतों और आयुष्मान कार्ड केंद्रों में नियुक्त कर्मचारियों को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करा कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने को कहा। सीईओ श्री गेमावत ने अधिकारियों को निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि डोर टू डोर सर्वेक्षण कराकर छुटे हुए हितग्राहियों को चिंहित करते हुए पात्र हितग्राहियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड तीन दिवस के अंदर बनाया जाना सुनिश्चित करें। कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे इसकी निगरानी विशेष रूप से अधिकारी करें। सीईओ ने कहा कि शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बन जाने से ग्रामीणों को पात्रता अनुसार चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। सीईओ ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को ग्राम पंचायत वार आयुष्मान कार्ड की प्रगति की निगरानी करने के निर्देश दिए तथा न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों में कार्रवाई करते हुए प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया।
आदर्श अमृत सरोवर बनाना है*
जल संरक्षण ,जल संचय और पर्याप्त मात्रा में जलभराव होने पर चिन्हित स्थलों में आदर्श अमृत सरोवर के मानकों को पूरा करते हुए इनके तटों पर वृक्षारोपण, सौंदर्यीकरण कर पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने एवं अन्य समुचित व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश जनपद पंचायत के अधिकारियों को दिए। सीईओ ने कहा की पर्याप्त पानी होने से ग्रामीणों एवं आसपास के किसानों को सिंघाड़ा उत्पादन ,मत्स्य पालन, सिंचाई, पशुओ हेतु पेयजल की उपलब्धता बनी रहेगी। इस दौरान प्रभारी सीएमएचओ यशवंत वर्मा, जनपद पंचायत के सीईओ के. के. पांडे ,बीएमओ अनिल झामनानी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे