नर्मदापुरम से सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । शासकीय नर्मदा महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा वाणिज्य दिवस के अवसर पर 6 और 7 जनवरी को दो दिवसीय कॉमर्स फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम के पहले दिन 6 जनवरी को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य डॉ ओएन चौबे ने कार्यक्रम की प्रासंगिकता एवं उपयोगिता को बताया और कहा कि विद्यार्थी वोकेशनल कोर्स, फील्ड प्रोजेक्ट तथा इंटरशिप की सहायता से स्किल डेवलपमेंट कर सकते हैं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एस सी हरने ने कहां की नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे देश का युवा सक्षम बन सके और उसका समग्र रूप से विकास हो। डॉ जी पी रैकवार द्वारा इंटरशिप संबंधी संपूर्ण जानकारी प्रदान की। डॉ मीना कीर ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अनुसंधान की उपयोगिता को बताते हुए एनईपी के अंतर्गत फील्ड प्रोजेक्ट की उपयोगिता पर प्रकाश डाला सर्वेक्षण और केस स्टडी की सहायता से विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम को आसानी से समझ सकते हैं प्रस्तावित युवा नीति में विद्यार्थियों की भूमिका पर भी चर्चा की गई। विद्यार्थी क्लासरूम स्टडीज के साथ-साथ ऑनलाइन स्टडीज के लिए उपलब्ध साइट्स तथा स्वयं पोर्टल एवं एलएमएस पोर्टल के माध्यम से बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध वीडियो तथा ऑडियो व्याख्यान से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्विज आयोजित किया गया जिसमें 676 विद्यार्थियो ने भाग लिया। कार्यक्रम में डॉक्टर आर एस बोहरे , डॉ प्रीति आनंद ,डॉ केशव मिश्रा ,डॉ दिनेश श्रीवास्तव, डॉ मालती पटेल डॉ रोशनी थापक , एस के झा , नीता वर्मा , रीना सक्सेना , चेतना पनवार एवं श्री उमेश सेन एवं बड़ी संख्या में विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।