नर्मदापुरम से सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की जा रही। अंडर 22 परमानंद भाई पटेल मेमोरियल ट्रॉफी इंटर डिविजनल प्रतियोगिता के तीसरे लीग मैच में 6 जनवरी शुक्रवार के दिन मैच के दूसरे दिन के खेल में नर्मदापुरम टीम ने अपने कल के स्कोर से आगे खेलते हुए अथर्व महाजन 115 रन , चिरंजीव वालिया के शतक 111 रन एवं निखिल राजपूत 67 रन की बदौलत अपनी पारी 9 विकेट खोकर 584 रनों पर घोषित की। रीवा संभाग की ओर से गेंदबाजी करते हुए विनीत सिंह बघेल ने 3 विकेट लिए तथा अनंत दुबे 2 विकेट व रोहित गुप्ता 2 विकेट का योगदान दिया । इसके पश्चात रीवा संभाग ने अपने पहले इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए आज के दिन के खेल के समाप्त होने तक 1 विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं। और बताया मानसेवी सचिव श्री मिश्र ने मैच के तीसरे दिन का खेल कल सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।