नरसिंहपुर, 06 जनवरी 2023. भोपाल हाट बाजार में तीन दिवसीय गुड़ एवं दाल मेला का शुभारंभ शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अशोक वर्णवाल ने किया। नरसिंहपुर जिले के करेली गुड़ एवं गाडरवारा दाल को विक्रय के लिए इस मेले में रखा गया है। यह मेला 6 से 8 जनवरी तक लगाया जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व डायरेक्टर डॉ. एके तिवारी, संयुक्त संचालक कृषि भोपाल श्री बीएल बिलैया, उप संचालक कृषि भोपाल श्रीमती सुमन प्रसाद एवं प्रभारी उप संचालक कृषि डॉ. आरएन पटैल मौजूद थे।
भोपाल हाट में जिले के गुड़ एवं तुअर दाल उत्पादक किसानों, एफपीओ और महिला स्वसहायता समूह द्वारा 25 स्टाल लगाये गये हैं। साथ ही बालाघाट जिले के चिनौर चावल और मंडला जिले के मिलेट उत्पादों के स्टाल भी विक्रय के लिए लगाये गये हैं।
एक जिला- एक उत्पाद के तहत भारत सरकार द्वारा जिले के गुड़ एवं उसके उत्पाद और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गाडरवारा तुअर दाल का चयन किया गया है। करेली गुड़ एवं गाडरवारा की तुअर दाल की ब्रांडिंग नर्मदा नेचुरल्स के नाम से की जा रही है। दोनों उत्पादों की पैकेजिंग में एकरूपता रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा उक्त मेले का आयोजन किया गया है। गुड़ एवं दाल मेला में अपर मुख्य सचिव ने भ्रमण कर उत्पादों की जानकारी ली और उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कृषकों, एफपीओ एवं स्वसहायता समूहों को प्रोत्साहित किया।