इंदरगढ़ के हसेरन ग्राम सभा के रुपे का पुरवा में तथा ग्राम सभा तरींद में चौपाल का आयोजन किया गया ग्राम प्रधान सीता देवी के नेतृत्व में चौपाल संपन्न हुई जिसमें खंड विकास अधिकारी जय किशन दोहरे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पुष्पेंद्र शाक्य, सीएससी प्रभारी जगदीश निर्मल, राजस्व विभाग से कानूनगो ओ पी दुबे ,लेखपाल अश्वनी बाथम ,बाल विकास से सुपरवाइजर उमाकांती ग्राम विकास अधिकारी विपिन दुबे विनोद ,पटेल सहित सभी विभागों से अधिकारी कर्मचारी एडीओ पंचायत मौजूद रहे खंड विकास अधिकारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे सम्मान निधि ,आयुष्मान कार्ड विकलांग पेंशन ,विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि के बारे में सभी को अवगत कराया कि जिस व्यक्ति की पेंशन संबंधी या किसी विभाग से संबंधित कोई भी शिकायत हो वह अपनी समस्या रख सकता है ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं जैसे पेंशन व आयुष्मान कार्ड संबंधी तथा गांव के गली नाली आदि की समस्याओं से अवगत कराया तथा अधिकारियों ने कुछ समस्याओं का निस्तारण कर दिया तथा कुछ विभाग से संबंधित अभिलंब समाधान करने के लिए कहा इस प्रकार गांव की समस्या गांव में ही समाधान के तहत अधिकारियों कर्मचारियों ने मौसम को देखते हुए चौपाल में उपस्थित हुए तथा जन समस्याओं को सुना पंचायत भवन ना होने के कारण प्राथमिक विद्यालय में चौपाल संपन्न हुई इस चौपाल में बाल विकास संबंधित कार्यकत्री अखिलेश शुक्ला द्वारा ड्राई राशन भी वितरित किया गया प्रधानाध्यापक चक्रधर सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रामचंद्र शाक्य सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे