सामाजिक कार्यकर्त्ता ने दिया भीम आर्मी भारत एकता मिशन की मांगो का समर्थन
दिनांक छिंदवाड़ा 05/01/2023 सामाजिक कार्यकर्त्ता राजेंद्र डोंगरे ने भीम आर्मी भारत एकता मिशन सामाजिक न्याय यात्रा के दौरान डॉ बाबा साहेब अंबेडकर तिराहे पर पहुँचकर भीम आर्मी के प्रदेस महासचिव मो.दानिश खान को अपना एवम अपने सहयोगीयो का हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र दिया एवम उसके बाद जिला कलेक्टर कार्यलय में जाकर जिला कलेक्टर से मांग करते हुवे कहा की भीम आर्मी जो की एक सामाजिक संगठन है उनके द्वारा जो उचित मांग की गई है उनका का शासन प्रसाशन शीघ्र निराकरण करे 10 निम्नलिखित मांग की गई है जिसमे(1)प्रमोशन में आरक्षण(2)जातिगत जनगणना निजीकरण में(3)बैकलाग पदों भर्ती(4)एस.सी.एस.टी.छात्राओ की छात्रवती में व्रद्धि की जाये(5)प्रदेस में एस.सी.एस.टी. छात्रवासो में सुधार कर उनकी व्रद्धि की जाये(6)मध्यप्रदेस के शासकीय महाविद्यालय में चुनाव प्रकिया बहाल की जाए(7)सम्पूर्ण मध्य प्रदेस में सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाकर उन्हें नियमित किया जाये(8)आरक्षण को 9वी सूचि में डाला जाये(9)मध्य प्रदेस में एस.सी.एस.टी.ओ.बी.सी.के भूमि हिन वर्ग को सरकारी जमींन पर पट्टे दिये जाये(10)मध्य प्रदेस में महाराष्ट्र से आये महार जाती वर्ग के लोगो को जाती प्रमाण पत्र में सरलीकरण किया जाये राजेंद्र डोंगरे ने जिला कलेक्टर महोदया से मांग करते हुवे कहा की उनकी उचित पूरी मांगो को पूरी कर मध्य प्रदेस में निवासरत एस.सी.एस.टी.ओ.बी.सी.वर्ग के लोगो को न्याय दिलाया जाये।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*