कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने वर्तमान में जिले में तापमान में गिरावट व शीतलहर में हो रही वृद्धि के कारण जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन का समय प्रात: 10.30 बजे से दोपहर एक बजे तक किये जाने का आदेश जारी किया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका दोपहर एक बजे से सायं 5 बजे के बीच आंगनबाड़ी केन्द्र के रिकार्ड का संधारण एवं गृह भेंट का कार्य पूर्ववत संपादित करेंगे। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया