मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की संस्थापक मंजूषा गौतम में पौधारोपण कर मनाया नववर्ष——–
समाज सेवी संस्था मुस्कान जींस फाउंडेशन के संस्थापक अधिवक्ता समाज सेवी मंजूषा गौतम और समाजसेवी पंडित राजेंद्र गौतम के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नव वर्ष के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण पर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया । मंजूषा गौतम ने यह संदेश देते हुए कहा कि पौधों और वृक्षों को जितना जल मिलेगा उतना ही वृक्ष इस वातावरण में प्राणवायु ऑक्सीजन छोड़ेगा । जैसा कि सभी जानते हैं कि पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं सबसे ज्यादा पीपल नीम तुलसी ऑक्सीजन देने वाले पौधे कहलाते हैं । पर्यावरण सचेतक मंजूषा गौतम सभी जगत वासियों को संदेश देते हुए कहा कि सभी अपने आसपास के वृक्षों में या पौधों में जल अवश्य दें । नव वर्ष में पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प भाव होना बहुत जरूरी है।