नर्मदा पुरम ब्यूरो रिपोर्ट-
नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पर एसपी ऑफिस चौराहे से होते हुए सदर बाजार शहरी क्षेत्र में सड़कों पर तेज रफ्तार से अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (SDOP) एसडीओपी पराग सैनी ने पकड़ा है । वीआईपी रोड पर शांति निकेतन स्कूल के पास से रेत का अवैध परिवहन करते एसडीओपी पराग सैनी ने ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा और आगे की कार्रवाई के लिए सिटी थाना कोतवाली के में अग्रिम करवाई के लिए सुपुर्द किया । आपको बता दें कि जिला मुख्यालय पर रात और दिन अवैध रेत की ट्रैक्टर ट्राली से सड़को पर धमाचौकड़ी मचाते हैं। जिससे जनता को सड़कों पर चलना दूभर हो रहा है। यह अवैध रेत की ट्राली किसी रसूखदार माफियाओं की हैं । जिन पर कार्रवाई करने से भी सोचना पड़ता है। लेकिन सिंघम बने एसडीओपी पराग सैनी ने बड़ी ही फुर्ती के साथ एसपी ऑफिस चौराहे से निकलती हुई, अवैध रेत की ट्रैक्टर ट्राली को कि रसूखदार रेत माफिया की मानी जा रही है को शांति निकेतन स्कूल के पास से धर दबोचा । और थाने में अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजा है।