नर्मदापुरम ब्यूरो रिपोर्ट
नर्मदापुरम / क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान मैडम नए वर्ष में मंगलवार से पुनः आज फील्ड पर उतर चुकी है । उनके द्वारा बसों की रेंडम चेकिंग चालू कर दी गई है । उन्होंने बसों सहित चार पहिया वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी । सूत्रों की माने तो कुछ बसें बिना टैक्स चुकाए सड़को पर दौड़ रही है। कुछ बसों का नियमित मासिक टैक्स भी नहीं भरा जा रहा है, और परमिट भी रिन्यू नहीं कराया जाता है। यदि ऐसी स्थिति में कोई बस दुर्घटना होगी बस यात्रियों के साथ अन्याय होगा। इन सभी के चलते क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अपनी टीम के साथ रेंडम चेकिंग की गतिविधि लगातार करती रही है। और आज मौके पर पहुंचकर उनके द्वारा कारवाई मौके पीआर जारी है।आपको बता दे कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान को कई दिनों से बस में अनियमितता की शिकायतें मिल रही थी । इसी के चलते लगातार उनके द्वारा पूर्व में भी फिटनेस को लेकर बसों सहित 4 पहिया वाहनो पर बिना परमिट की बसों पर और वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर चुकी है। आगे भी उनके द्वारा कारवाई होती रहेंगी