कलेक्टर अवि प्रसाद नें कुठला पुलिस थाना में FIR होनें के बाद मां स्व सहायता कैलवाराखुर्द को धान उपार्जन कार्य से प्रथक कर दिया
कृषकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुये जिला उपार्जन समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार माँ स्व सहायता समूह कैलवाराखुर्द (1042005) में जिन कृषकों के पूर्व से स्लॉट बुक हैं, उनकी वैधता की समाप्ति तक समूह के अन्य सदस्यों के माध्यम से उपार्जन का कार्य दायित्वाधीन नोडल अधिकारी एवं क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की उपस्थिति में कराये जाने हेतु आदेशिल किया जाता है। उपार्जन केन्द्र में कोई भी नवीन स्लॉट की बुकिंग नहीं की जावे।