नर्मदापुरम ब्यूरो रिपोर्ट –
सड़कों पर आवारा मवेशियो की धमा चौकड़ी में आई कमी , दिख रहा करवाही का असर ——
नर्मदापुरम । जिला मुख्यालय नर्मदापुरम की सड़कों पर आवारा मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाएं और सड़क यातायात में बाधक बन रहे आवारा मवेशियों को लेकर प्रशासन गंभीर है। कैटल फ्री शहर का काफी समय से सपना संजोए नगरवासियों को उम्मीद है कि होशंगाबाद से नर्मदापुरम हो चुका हमारा नर्मदापुरम शहर भी कैटल फ्री होगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में नगर पालिका प्रशासन आवारा मवेशियों को पकड़कर बुधनी के जंगलों में छोड़ कर आ रहा है। वही कुछ लोग घरों में पशुओ को पाल रहे हैं, जो दुधारू पशु नही होने पर सड़क पर छोड़ देते हैं। पिछले दिनों पत्रकार राजेश तिवारी पर कलेक्ट्रेट गेट के पास उनके कार्यालय के सामने सांड द्वारा हमला कर दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका निजी अस्पताल में उपचार चला। उक्त घटना को लेकर पत्रकार संगठन एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन नर्मदापुरम ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए आवारा मवेशियों को पकड़कर शहर को कैटल फ्री की मांग भी की हुई है। पूर्व में भी घटनाएं घट चुकी है। जिससे आवारा मवेशियों से होने वाली दुर्घटनाओं से निजात मिल सके। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा भीघटना को गंभीरता से लिया गया। उनके द्वारा सख्त निर्देश नगर पालिका प्रशासन दिए गए हैं। वही नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के मार्ग दर्शन में सीएमओ नवनीत पांडे के निर्देशन में
नगरपालिका की हांका गैंग द्वारा शहर की सड़कों पर विचरण करते आवारा मवेशियों,सांडो को पूरी मशक्कत के साथ पकड़ा जा रहा है और बुधनी के जंगल में छोड़ा जा रहा है। जिसका असर सड़कों पर दिखने लगा है, आवारा पशुओं की धमा चौकड़ी भी कम हुई है।हांका गैंग प्रभारी शेख सिकंदर से ने बताया कि हमारी टीम पूरी मेहनत कर आवारा मवेशियों को पकड़कर बुधनी के जंगल में छोड़ कर आ रही है। करीब 4 माह में 1500 आवारा मवेशियों को शहर से बाहर कर चुके हैं। हांका गैंग टीम में कर्मचारी प्रेम लश्करी,नरसिंह राजपूत, पप्पू राठौर ,सचिन, निक्की,राजेश,संजय,आदित्य,विशाल शामिल है। सीएमओ नवनीत पांडे ने बताया कि पूरा प्रयास है कि शहर की सड़कें आवारा मवेशियों से मुक्त हो, जिसके लिए हमने हांका गैंग को सख्त निर्देश दिए हुए हैं। साथ ही शहर में नगर पालिका की जो गौशालाए हैं, उसमें जो कमियां है उसको पूरा करने का प्रयास भी करेंगे।