कटनी (2 जनवरी ) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने अत्यधिक ठंड के मद्देनजर जिले के स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन किया है। अब जिले के सभी स्कूल में कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं प्रातः 9:00 बजे से संचालित होंगी।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले में अत्यधिक सर्दी होने के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षा आठवी तक के अध्ययनरत् छात्र – छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय,केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सी.बी.एस.ई. अन्य मान्यता प्राप्त समस्त शालायें, जिनका संचालन प्रथम पाली अर्थात समय प्रातः 07:00 बजे से किया जा रहा है, उसे परिवर्तित कर आगामी आदेश तक प्रातः 09:00 बजे से कर दिया है।
जिले के कक्षा 09 से 12 तक के विद्यालयों में जहां अर्द्धवार्षिक परीक्षा संचालित है, उनके लिये यह आदेश दिनांक 12 जनवरी 2023 से लागू होगा ।