कटनी (02 जनवरी )-कलेक्टर अवि प्रसाद ने सोमवार को विकासखंड रीठी के ग्राम जालासुर में खसरा नंबर 201 /1 और 207/1 में आवेदक दिलीप दुबे पिता सूरज दुबे के चल रहे सीमांकन कार्य का औचक निरीक्षण किया। श्री प्रसाद ने बिना नक्शा बटांकन और बिना चांदा पत्थर के सीमांकन किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सटीक सीमांकन के लिए चांदा पत्थर के आधार पर सीमांकन सुनिश्चित करें।
पगडंडियों पर चलकर सीमांकन स्थल पर पहुंचकर कलेक्टर श्री प्रसाद ने आवेदक सूरज प्रसाद दुबे से कुल भूमि की माप एवं आवेदन प्रस्तुत करने की जानकारी ली गई। जिस पर आर. आई द्वारा बताया गया कि स्थल पर 61 आरे और 58 आरे की भूमि का माप कराया जा रहा है। सीमांकन हेतु आवेदन 19 दिसंबर को दिया गया था
निरीक्षण के दौरान सीमांकन की प्रकिया चांदा के संबंध मंे जानकारी चाही गई। उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताया कि आसपास कहीं भी चांदा नहीं है जिसपर कलेक्टर श्री प्रसाद नाराजगी व्यक्त करते हुए चांदा रखकर ही सीमांकन की कार्यवाही कराने तथा इस हेतु सभी आर.आई को भी पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने चांदा की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली जाकर अधीक्षक भू- अभिलेख मुन्नालाल तिवारी को चांदा मंगवाने की कार्यवाही किये जानें हेतु निर्देशित किया।
साथ ही लापरवाह पूर्ण कार्य के लिए राजस्व निरीक्षक राजेंद्र खंपरिया एवं पटवारी प्रीतेश गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।