कटनी (02 जनवरी ) – कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को समय सीमा की बैठक मे सीएम हेल्पलाइन व समय सीमा के पत्रों की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उर्जा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग, महिला बाल विकास, राजस्व विभाग, वित्त विभाग सहित अन्य विभागों की लंबित शिकायतों की समीक्षा की जाकर नियमानुसार कार्यवाही कर संतुष्टिपूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान जल संसाधन विभाग अंतर्गत संचालित रेस्ट हाउस के हस्तांतरण की कार्यवाही की जानकारी संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते से ली जाकर संबंधित विभागों से पत्राचार करनें के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत शेष ग्रामों मे नल जल योजना की स्वीकृति की अद्यतन स्थिति की जानकारी कार्यपालन यंत्री से ली जाकर कार्य में गति लानें, फर्जी रजिस्ट्री की शिकायत पर कृत कार्यवाही से अवगत होकर रजिस्ट्रार को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बैठक मे जनजातीय कार्य विभाग की जिला संयोजक को के अंतर्गत संचालित स्वरोजगार की महत्वाकांक्षी योजना भगवान बिरसा मुंडा एवं टं्टया मामा के स्वीकृत प्रकरणों की वर्तमान स्थिति तथा स्व-सहायता समूह के प्रकरणों की जानकारी ली जाकर स्वीकृत प्रकरणों की संख्या मे गति लानें के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मानव अधिकार आयोग, म.प्र. अनुसूचित जाति आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, बाल अधिकार आयोग, मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग ये प्राप्त पत्रों पर विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की जाकर प्रतिवेदन न भेजनें वाले अधिकारियों को समयसीमा में कार्यवाही कर स्पष्ट प्रतिवेदन देने हेतु निर्देशित किया गया। जिलेे मे आयोजित होने वाले मेलों के विभिन्न स्थलों एवं तीर्थ स्थलों की जानकारी हेतु विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा बैठक के दौरान की गई। महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन अधिनियम 2013 के क्रियान्वयन, ढीमरखेडा मंे सोलर प्लांट की स्थापना के संबध में पत्राचार करने, मुख्यमंत्री गौसेवा योजना की समीक्षा की जाकर जिले की समस्त गौशाला का गौशाला बोर्ड मंे पंजीयन करानें की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ श्री शिशिर गेमावत द्वारा सी.एम हेल्प लाईन की वन विभाग, मतस्य विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग, खनिज साधन विभाग, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, वित्त विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग तथा उर्जा विभाग की विभागवार ग्रेडिंग, 50 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की जाकर शिकायतों को संतुष्टि से बंद कराने के निर्देश दिए। योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग की लंबित 13 शिकायतों की समीक्षा के दौरान उपस्थित ब्लाक लेबल इंनवेस्टीकेटर मनीष कुमार द्वारा शिकायतों के लंबित रहने का उचित कारण न बताये जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए दिए गए।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर रामानुस टोप्पो,एस.डी.एम.नदीमा शीरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला उद्योग महाप्रबंधक अजय श्रीवास्तव, सिविल सर्जन यशवंत वर्मा, आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरी सिंह, ई गवनेंस जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव सहित जिले के अन्य विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे