उमरियापान के अंधेलीबाग ग्राउंड में खेली जा रही लैदरबाल संतोष क्रिकेट ट्राफी में सोमवार को अंतिम आठवां लीग मैच भोपाल और नागौद टीम के बीच खेला गया। जिसमें नागौद टीम ने 3 विकेट से मैच पर जीत दर्ज कर क्वार्टर में जगह बना ली। भोपाल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 160 रनों का स्कोर खडा किया। भोपाल की ओर से बल्लेबाज निखिल ने 50 रन, शानू ने 22 रन बनाए। नागौद की ओर से गेंदबाज अंकित ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। जवाबी पारी में नागौद टीम ने अंतिम ओवर में लक्ष्य पार कर मैच पर जीत कराई। नागौद की ओर से खिलाडी अनुराग ने
धुंआधार बल्लेबाजी कर 51 रन एवं अंकित ने 50 रन बनाए। मैच में नागौद के खिलाडी अंकित सिंह मैन आफ द मैच रहे। उन्हें पुरूस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिपं सदस्य प्रिया सिंह, राजेश चौरसिया, सुधा सिंह, आशीष चौरसिया, संदीप चौरसिया, शहीद अहमद, राजन पांडे, हनी चौरसिया सहित खेलदर्शकों की उपस्थिती रही। स्पर्धा में आज 3 जनवरी को जेपी एकेडमी जबलपुर और नागौद टीम के बीच पहला क्वार्टर फायनल मैच सुबह साढे 11 बजे से खेला जाएगा। खेल विकास समिति ने खेलप्रेमियों से पहुंचने की अपील की है।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी