सिहोरा नगर के नया मुहल्ला वार्ड क्रमांक 1 में खानकाहे सरकार शरीफुल औलिया आला हजरत रोड रजा नगर में नमाजे जुमा पेगम्बरे इस्लाम हुजुर सल्लल्लाहो अलेहे वसल्लम के गेसूए मुबारक सरे अक्द्स के बाल शरीफ़ मुए मुबारक दाढी मुबारक के बाल शरीफ़ मुश्क में जब्ज खुशबु इत्र में इक्कठा किया हुआ पसीना मुबारक ,सरकारें गौसे आजम रदीयल्लाहो तआला अन्हो के मूए मुबारक दाढी मुबारक के बाल शरीफ़ सरकारें ख्वजा गरीब नवाज रदीयल्लाहो तआला अन्हो के मुए मुबारक दाढी मुबारक के बाल शरीफ़ व दीगर बुजुर्गोंने दीन के तबर्रुकात की जियारत कराई जायेगी । खानकाहे सज्जादा नशीन हजरत मौलाना सूफी मुहम्मद युसुफ दादा भाई साहब ने बताया कि अताए सरकार ताजुल औलिया खलीफत हुजूर मुइफ्तिए आजम हिन्द,पीरे तरीकत हजरत मुफ्ती बाबा मुहम्मद शरीफ़,अहमद कादरी,नूरी की मौजूदगी में जियारत होगी । वही जुम्मे की नमाज बाद असिर तक मर्द हजरत व असिर बाद से मगरिब तक माँ बहनो को वक्त का ख्याल रखते हुए गुस्ल बुजू के साथ गुलाब के फूल इत्र के साथ तशरीफ़ लायें ।
जियारत करते वक्त फ़लमये शरीफ,दरुदेपाक पढ़ते रहें ।