अमृत सरोवर का किया निरीक्षण
सीईओ ने ग्राम पंचायत सुपेली में निर्मित अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया एवं पर्याप्त जलभराव एवं जल संचय हेतु आवश्यक सुधार के निर्देश तकनीकी अमले को प्रदान किए।
मढ़ाना में कृषक को सिंचाई कार्य हेतु प्रदाय पाइप लाइन का किया अवलोकन
जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने ग्राम मढ़ाना के कृषक के खेत पहुंचकर विभागीय योजनाओं के माध्यम से प्राप्त, सिंचाई हेतु प्रयोग की जा रही पाइपलाइन का अवलोकन किया एवं कृषक से फसलों के उत्पादन,क्रय, विक्रय और लाभ के संबंध में जानकारी ली।
इस दौरान विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।