कटनी( 28 दिसंबर)- ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति प्रशिक्षण जनपद पंचायत सभाकक्ष विजयराघवगढ़ में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास संतोष कुमार अग्रवाल, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन संगठन में कार्यरत मास्टर ट्रेनर कविता सत्यार्थी एवं प्रवेश शर्मा , समन्वयक पूजा जायसवाल ,पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक विनोद कान्त, ग्राम पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्कूल प्रधानाध्यापक व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
60 सदस्यों के साथ बाल मित्र ग्रामों की ,ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति का प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न कराया गया। जिस कार्यशाला पर समिति के अंतर्गत बच्चो की समस्या पर ,समिति के क्या-क्या कार्य है और उन्हें क्या अधिकार प्राप्त है उस पर जानकारी प्रदान की गई। बाल विवाह, बाल मजदूरी, यौन शौषण, स्कूल इनरोलमेंट, शिक्षा, पॉक्सो एक्ट, स्कूल चलो अभियान अन्य विषयों पर बाल संरक्षण समिति को प्रशिक्षित किया गया।