कटनी। नगर पालिक निगम महापौर कक्ष में गत दिवस बाजार शाखा की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय पर महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने निर्देश दिये।
बैठक में जनता महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने अधिकारियों को बाजार का बकाया शुल्क निर्धारित समय सीमा में जमा करवाने सहित फूल माला की दुकानों को चौपाटी के पास फूल मंडी में शिफ्ट एवं निगम स्वामित्व के निर्मित मार्केट जिनकी भूमि में नजूल सरकार दर्ज है इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए नगर निगम दर्ज किए जाने के निर्देश दिए।
50 हजार बकाया दारों को चिन्हित करें अधिकारी
महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि नगर निगम बाजार बैठकी का शुल्क एवं दुकानों की बकाया राशि जो ₹ 50000 से ज्यादा है ऐसी दुकानों को चिन्हित कर वसूली की आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक में उपस्थित एमआईसी सदस्य डा रमेश सोनी द्वारा झंडा बाजार एवं सराफा बाजार स्थित कच्ची दुकानों को पक्की बनाए जाने का सुझाव दिया गया। जिस पर महापौर ने शीघ्र आवश्यक कार्रवाई के लिये निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दुर्गा चौक एवं झिंझरी में पूर्व से बनी दुकानों के आवंटन की कार्यवाही की जावे एवं झिंझरी स्थित बनी हुई दुकानों के भूमि का सीमांकन कराकर फेंसिंग का कार्य कराया जाये। आयोजित बैठक में एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी उपायुक्त एवं प्रभारी अधिकारी बाजार पीके अहिरवार प्राधिकृत अधिकारी सुनील सिंह विनोद सिंह राकेश तिवारी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।