कलेक्टर महोदय कटनी के मार्गदर्शन में तहसील ढीमरखेड़ा ग्राम सिलोड़ी के ग्राम पाली वीरासन माता मंदिर रोड का खसरा नंबर 242 रकवा 0.520 हेक्टेयर अतिक्रमण बुधवार को
अनुविभागीय अधिकारी ढीमरखेड़ा श्रीमती नदीमा शीरी , नायब तहसीलदार रैना तामीया, सिलोड़ी चौकी प्रभारी हरवचन सिंह, उपनिरीक्षक मंगल विश्वकर्मा ,सचिव विनोद बागरी ,सरपंच दीनू सिंह राजस्व निरीक्षक मोहनलाल साहू,
हल्का पटवारी रोबिन सिंह, अशोक सिंह बागरी, महेंद्र त्रिपाठी द्वारा अतिक्रमण हटाया गया ।