रिपोर्टर संतोष चौबे
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से जंगली जानवरों के लिए शिकारियों के द्वारा लगाए गए फंदे में एक तेंदुए के फसने का मामला सामने आया है, मामला दक्षिण वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा के आल्हा बांध के पास बीट क्रमांक 1223 का है, जहां पर काफी देर तक तेंदुआ फंदे में फंसा रहा, जानकारी लगते ही वन विभाग में हडकंप मच गया, और वन विभाग मोहंद्रा की टीम, रेंजर कृष्णम प्यासी सहित छतरपुर रेंज के CCF संजीव झा भी आनन फानन में मौके पर पहुंचे, जहां वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी विशेषज्ञो की मदद से तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर फंदे से ससुरक्षित छुड़ाकर, प्राथमिक उपचार करने के उपरांत जंगली क्षेत्र में छोड़ दिया गया है, वही अब वन विभाग की टीम डॉग स्क्वाड की मदद से आरोपी की तलाश में जुट गई है, बताया जाता है कि वन विभाग की टीम द्वारा डॉग स्क्वाड तथा संदेह के आधार पर 2 को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की जा रही है*
रिपोर्टर संतोष चौबे