कटनी।नगर पालिक निगम जनता महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 45 में नाली निर्माण का भूमि पूजन वार्ड की वरिष्ठ नागरिक गंगो बाई गुप्ता से कराया।नाली निर्माण कार्य 6 लाख 65 हजार की लागत से होगा।इस मौके पर पार्षद गण डॉ रमेश सोनी अवकाश जयसवाल भुट्टू यादव बीना बनर्जी शकुंतला सोनी इंजिनियर बघेल वार्ड वासी रेखा केवट संतोष पांडे मदन लाल केवट इंद्रमणि त्रिपाठी कुशल पांडे ओमप्रकाश नाभिक की उपस्थिति रही। महापौर श्रीमति प्रीति सूरी ने वार्डवासियों को सजग किया कि वार्ड में निर्माण कार्य पर आस सभी को ध्यान देना है। उनके हैल्पलाइन नंबर 07622220877 पर वार्ड के लोग सूचना दे सकते है समस्या का समाधान करने वे तत्पर है।