आलोट विगत दिनों सिक्किम में सड़क दुर्घटना में शहीद हुए सेना के जवानों को नगर की इंडियन फिजिकल एकैडमी द्वारा संजय चौक चौराहे स्थित विजय स्थान पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर इंडियन फिजिकल एकैडमी के संचालक विष्णु खारोल ने संकल्प लिया कि आलोट क्षेत्र के आसपास के 25 गांवों में साईकिल से तिरंगा यात्रा के माध्यम से जाकर वहां की मिट्टी लाकर नगर के अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर परिसर में उनकी याद में वृहद पौधारोपण किया जाएगा इस अवसर पर उन्होंने सभी देशभक्त साथियों नगर के नागरिकों से आह्वान किया है कि यात्रा में शामिल होकर वह भी इस पुनीत कार्य का हिस्सा बने श्रद्धांजलि सभा में एडवोकेट विनोद माली किसान संघ के भूपेंद्र सिंह सोलंकी गोपाल परिहार राकेश पोरवाल मामा सिंधिया फैंस क्लब के पंकज सोनी मोदी विकास मंच के नरेंद्र सोनी पत्रकार कपिल जांगलवा नागेंद्र सिंह शैलेंद्र राठौर दरबार सिंह सचिन भलवारा रवि कुवाडिया आदि देशभक्त इस कार्यक्रम में उपस्थित थे