प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम /(सीहोर) मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शासकीय हाई स्कूल डोबी में छात्रों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि गुरू गोविंद सिंह के चारो बेटो को श्रद्धांजलि देने के लिए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छात्रों को गुरू गोविंद सिंह के चारो बेटों की वीरगाथा बताते हुए कहा कि गुरू गोविंद सिंह के चार बेटो में से दो युद्ध करते हुए शहीद हो गए थे और दो बेटो को मुगल साम्राज्य द्वारा दीवारों में चुनवाने की सजा दी गई थी। लेकिन वे डरे नहीं और पूरी हिम्मत से खड़े रहे। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छात्रों को कविता भी सुनाई। छात्रों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि पूरी लगन और मेहनत के साथ पढ़े। उन्होंने कहा कि आपकी उच्च शिक्षा मेडिकल, आईआईटी तथा आईआईएम जैसे संस्थानों में एडमिशन लेने पर भी पूरी फीस प्रदेश सरकार द्वारा भरी जाएगी। इसलिए पूरी लगन से पढ़ें और आगे बढ़े।