विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। श्रमदान दल द्वारा संचालित साप्ताहिक श्रमदान अभियान 2.0 का आठवां चरण आयोजित हुआ। प्रति सप्ताह के अनुरूप रविवार को भी श्रमदानी सदस्यों ने घाट पर बिखरे प्लास्टिक पॉलीथिन, तेल, पानी,साबुन, शैंपू पाउच, शराब की बोतले, पूजन सामग्री, अंत्योष्टी के पश्चात मुंडन संस्कार के दौरान निकले बाल, गंदे कपड़े आदि एक स्थान पर एकत्रित किया एवम उसको जला कर नष्ट भी किया । रविवार को श्रमदान दल के सदस्यों को घाट श्रमदान करते समय घाट पर स्थित एक गड्डे में एक घायल गाय गिरी दिखाई जिसको श्रमदान दल के सदस्यों ने घाट पर मौजूद लोगों के सहयोग से न केवल गड्डे से निकाला बल्कि घायल गाय को गौ चिकित्सालय भी पहुंचाया। मालूम होकि शहर में लंबे समय से पुरानी गल्ला मंडी के सामने शांति नगर में करुणा निधान गो चिकित्सालय लालू महाराज द्वारा संचालित है जहां पर प्रतिदिन कई घायल गायों को लाया जाता हैं वहां उनका उपचार के साथ साथ घायल गायों की सेवा भी की जाती हैं ।
ज् विगत दस माह से श्रमदान दल के सदस्यों द्वारा लगातार पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवम अन्य कई सामाजिक क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है एवम श्रमदान दल के सदस्य लगातार लोगो से श्रमदान कार्य में सहयोग करने की भी अपील करते रहें है। रविवार को श्रमदान कार्य में आकाश जैन,दीपेश शर्मा, रुद्रांश सिंह, आकाश अग्रवाल एवम बाल श्रमदानी संस्कार अग्रवाल उपस्थित रहे।