विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। नगर के सिटी सेंटर कॉलोनी में स्थित सर्वोदय अस्पताल में क्षेत्र का पहला कूल्हा प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन किया गया है। कूल्हे में फ्रेक्चर से पीडित एक वृद्ध महिला का यह ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत सर्वोदय अस्पताल में नि:शुल्क किया गया है। वृद्ध महिला पूर्व से ही कई बीमािरयों से पीडित थीं और उनकी वृद्धावस्था के कारण यह ऑपरेशन काफी जटिल था, लेिकन सर्वोदय अस्पताल के चिकित्सकों ने इतनी जटिलताओं के बाजवूद डेढ घंटे तक चले इस ऑपरेशन में वृद्धा के क्षतिग्रस्त कूल्हे को अलग कर उसके स्थान पर मैटेलिक कूल्हा स्थापित किया है।
यहां उल्लेखनीय है की नगर में चिकित्सा सुविधाएं न के बराबर हैं। यहां के शासकीय अस्पताल में भी फ्रेक्चर, गंभीर चोट के मरीजों ही नहीं सामान्य गर्भवती महिलाओं तक को पर्याप्त उपचार नहीं मिल पाता है और उन्हें थोडी सी जटिलता बढते ही विदिशा या भोपाल रेफर कर दिया जाता है। ऐसे में नगर में कुछ माह पहले खुले सर्वोदय अस्पताल में उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ उपचार दिया जाता है। साथ ही सामान्य प्रसव के साथ ऑपरेशन से प्रसव भी कराए जाते हैं। इस अस्पताल में अब आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क उपचार भी दिया जाने लगा है और अस्पताल प्रबंधन द्वारा सामुदायिक सेवा के प्रकल्प के तहत अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं देते हुए ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजना के तहत चिकित्सा सुविधा का लाभ लेने की अपील की जा रही है।
इसी अस्पताल की टीम ने अब एक ओर कारनामा कर दिखाया है। अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के एक ऑटो चालक राना बाबू सोनी की करीब 65 वर्षीय मां गीता करीब बीस दिन पहले फिसल गई थीं। जिससे उनके कूल्हे में फ्रेक्चर हो गया था। इसके बाद राना बाबू द्वारा उन्हें शासकीय अस्पताल से लेकर नगर के कई निजी क्लीनिक चलाने वाले चिकित्सकों को दिखाया गया था, लेकिन कहीं से भी उन्हें राहत नहीं मिल पाई थी। इसके बाद राना बाबू उन्हें सर्वोदय अस्पताल ले आए जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद गीता देवी के कूल्हे का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत भर्ती कर ऑपरेशन की तैयारियां की गईं। हालाकि गीता देवी को पहले से बीपी की समस्या थी और उनकी वृद्धावस्था के कारण यह सर्जरी सामान्य नहीं थी। इसके बावजूद सर्वोदय अस्पताल की टीम और बाहर से बुलाए गए विशेषज्ञों ने करीब डेढ घंटे की मशक्कत के बाद ऑपरेशन करते हुए गीता देवी के क्षतिग्रस्त कूल्हे को बदलकर उसके स्थान पर मैटेलिक कूल्हा लगा दिया। यह जटिल सर्जरी क्षेत्र में पहली बार ही हुई है। सर्वोदय अस्पताल डायरेक्टर अमृतांशु यादव ने बताया कि गीता देवी के सफल ऑपरेशन के बाद अब अगले तीन दिन तक उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा और उसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। अस्पताल डायरेक्टर ने इस जटिल सर्जरी में शामिल सभी चिकित्सकों और अस्पताल कर्मियों को बधाई दी है।