विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा । भारत के सबसे बडे एवं विश्वसनीय राष्ट्रवादी संगठन, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने शनिवार को अपना 21वां स्थापना दिवस ललोई मे बच्चो को गर्म कपडे स्वेटर बांटकर मनाया । कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेता श्याम पाल सिंह रघुवंशी ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप मे पं कमल किशन महाराज, जनशिक्षक हिम्मत सिंह तथा विशेष अतिथि प्रदीप कुमार श्रीवास्तव , तोरण सिंह थे । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गौ सेवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक सैयद शफाकत हुसैन कादरी ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में मंच ने इस्लाम और संविधान की रोशनी में भारतीय परंपराओं का सम्मान करते हुए मुस्लिम समाज को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है । कि वे भी पढ लिखकर मुल्क और कौम की खिदमत अंजाम दे सके । जिला संयोजक उमर खान निशाद ने कहा मंच ने मुस्लिम समाज को तालीम, तहज़ीब, तरक्की का मार्ग दिखाकर भारत का सम्मानित नागरिक बनाने के लिए काम किया है । नगर संयोजक हफीज राजा खान गददी, वरिष्ठ नेता सैयद लियाकत अली ने बताया सामाजिक बुराई के खिलाफ , महिलाओं को सम्मान दिलाने, युवाओं में जागरुकता एवं गौ रक्षा सेवा, राष्ट्रवाद, स्वदेशीके लिए भी मंच के कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक काम किया इसलिये मंच आज हिंदुस्तान के मुस्लिम समाज का नेतृत्व कर रहा है । जिला सह संयोजक इक़बाल अहमद ने बताया मंच ही देश में मुस्लिम समाज का ऐसा एकमात्र सामाजिक संगठन है जिसमें सभी फिरकों के लोग शामिल हैं यहां फिरकापरस्ती नही है । वरिष्ठ नेता रूकमान खान ने बताया 24 दिसंबर 2002 को करीब 15 से 20 लोगों के साथ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को बनाया गया था । जिसके बाद लोग जुड़ते चले गए अब 20 साल पूरे हो गए हैं । कार्यक्रम में मेधावी बच्चो को गर्म कपडे स्वेटर देकर सम्मानित भी किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक श्रीराम सिंह, प्राण सिंह, राजकुमार सिंह, भवानी सिंह, तखत सिंह, लक्ष्मी प्रसाद कुशवाह, खेमचंद अहिरवार सहित मंच के पदाधिकारीगण कार्यकर्ता उपस्थित थे ।