माननीय मंत्री महोदय आयुष विभाग एवं प्रमुख सचिव महोदय आयुष विभाग म.प्र. शासन के निर्देशन में एवं श्रीमान कलेक्टर महोदय नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी रतलाम के मार्गदर्शन में,राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत सुशासन दिवस पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन आयुष विभाग रतलाम द्वारा दिनांक 25-12-22 को लायंस हाल रिलायंस पेट्रोल पम्प के पीछे राजस्व कॉलोनी पर किया जाएगा ।स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री महोदय शिवराज सिंह जी चौहान के द्वारा वर्चुअल प्रातः 10 बजे किया जाएगा ।शिविर का समय प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक रहेगा ।
उक्त जानकारी शास.आयुष औष हतनारा प्रभारी अनिल मेहता ने देते हुए बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा,पंचकर्म विशेषज्ञ,,महिलाओं के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा।
इसके साथ ही ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निःशुल्क जॉच की जाकर निःशुल्क ओषधि वितरण किया जाएगा ।
आयुर्वेद से होने वाले लाभ के बारे में बताया जायगा एवं मरीजो को अपने घरों में औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित कर आयुष विभाग द्वारा औषधीय पौधों आंवला, नीम, तुलसी, गिलोय, पत्थर चट्टा, आदि एवं कोरोना से बचाव हेतु आयुष रक्षा किट,त्रिकटु चूर्ण,आर्सेनिक एल्ब 30 का वितरण एवं औषधीय पौधों के बारे में मरीजो को जानकारी भी दी जाएगी ।
जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने आमजन से आयुष औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।