रिपोर्टर सुरेन्द्र प्रजापति
बिजली विभाग में अस्थाई रूप से तैनात 26 वर्षीय युवक हुआ रहस्यमय तरीके से गायब
तहसील टहरौली के अंतर्गत आने वाले वमनुआ ग्राम का नीरज पुत्र मनीराम कुशवाहा उम्र 26 वर्ष बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के पद पर अस्थाई रूप से नियुक्त था वह गांव गांव जाकर के बिजली बिलों को जमा करवाता था
जो 18 दिसंबर को करीब सुबह 10:00 बजे मीटर रीडिंग लेने हेतु घर से निकला था लेकीन अभी तक वापस नहीं लौटा परिजनों ने आसपास का रिश्तेदारों को फोन लगाकर जानकारी लेनी चाही लेकिन कहीं जानकारी नहीं मिलने पर उन्होंने आज थाना टहरौली में प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनका बेटा एरच जाने की बात कह कर घर से निकला था और अभी तक घर नहीं आया है
इस तरह रहस्यमय में तरीके से युवक के गायब हो जाने पर यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है टहरौली से सुरेन्द्र प्रजापति की रिपोर्ट