प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ जिला पंचायत की बैठक में जनप्रतिनिधियों के अपमान को लेकर कमिश्नर नर्मदापुरम श्रीमन शुक्ला को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार के नेतृत्व में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर पटेल, जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह गुर्जर, दौलत राम पटेल, शिवा राजपूत, गीता राठौर, हीरालाल, राधेश्याम पटेल, गोपाल शर्मा, समीर शर्मा, श्री रघुवंशी समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल के प्रतिनिधि के पत्र के बाद भी सुधीर पटेल को जिला पंचायत की बैठक से बाहर किए जाने एवं अध्यक्ष की कुर्सी पर कार्यकारी अध्यक्ष योजनगंधा को बैठाए जाने को लेकर कांग्रेसियों ने न्याय की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि राज सभा सदस्य प्रदेश में कहीं भी जिला पंचायत में अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर सकता है। जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए गए हैं। साथ ही कमिश्नर श्री शुक्ला से जिला पंचायत कमेटियों के गठन में मनमानी से भी शिकायत की गई है। बिना अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा पांच सदस्यों की गैरमौजूदगी में जिला समितियों के सभापतियों का गठन सरासर गलत है। एक कमेटी में 5 सदस्यों का होना अति आवश्यक है, जबकि कई कमेटियों में सदस्यों की संख्या 5 है ही नहीं साथ ही कांग्रेसी सदस्य बैठक की सूचना ही नहीं दी गई थी। भाजपा समर्थित मनमाने तरीके से सभापति बना लिए इसके अलावा कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों को सरकारी कार्यक्रमों का आमंत्रण पत्र नहीं दिया जाता है। इसकी भी शिकायत की गई है कमिश्नर श्री शुक्ला ने ज्ञापन में की गई। श्री फौजदार ने बताया कि कमिश्नर श्री शुक्ला ने सभी शिकायतों की जांच करा कर उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया।