कटनी( 21 दिसंबर)- जिले में रबी फसलों के लिए सर्वाधिक मांग वाली उर्वरक यूरिया खाद की एक और रैक बुधवार की सुबह आ गई है। इससे जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता हो गई है।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे गंभीर प्रयासों की वजह से जिले में बुधवार को 1435 मेट्रिक टन यूरिया की रैक आ गई है। यूरिया उर्वरक की रैक झुकेही रैक पॉइंट पर लग गई है। जहां से परिवहन कर यूरिया जिले मे लाई जा रही है।
इस प्रकार सरकारी क्षेत्र में समितियों, एम.पी. एग्रो और डबल लॉक को 830 मेट्रिक टन तथा निजी क्षेत्र में 605 मेट्रिक टन और उर्वरक जिले को प्राप्त हो गया है।
जिले की उर्वरक मांग के अनुसार लगातार रैकों के माध्यम से जिले को किसानों के लिए पर्याप्त खाद प्राप्त हो रही है। इसलिए जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता भी हो गई है। जिन्हें किसानों को प्रदान करने विपणन केंद्रों के माध्यम से आपूर्ति की जा रही है।