पलेरा।* बजरंग दल प्रखंड पलेरा द्वारा रविवार को नगर में शौर्य पथ संचलन निकाला गया जिसमें बजरंग दल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा गणवेश धारण कर हाथ में भगवा ध्वज और जुबान पर भारत माता की जय और जय जय श्री राम के नारों की ध्वनि से नगर गुंजायमान रहा शौर्य यात्रा में पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के साथ पथ संचलन डीजे पर बज रहे भक्ति गानों के साथ कार्यकर्ताओ ने कदम से कदम मिलाकर शौर्य यात्रा को छोटा बस स्टैंड से प्रारंभ कर थाना तिराहा पावर हाउस से होकर अस्पताल के सामने समापन कर सभा को संबोधित किया गया साथ ही बजरंग दल द्वारा बताया गया कि हर हिंदू के घर में रामायण गीता का पाठ होना आवश्यक है और प्रत्येक घर से एक बेटा या बेटी बजरंग दल मैं या विश्व हिंदू परिषद से जुड़ना चाहिए इस आयोजन में बजरंग दल के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता दुर्गा वाहिनी बहने व नगर के गणमान्य नागरिक सम्मिलित रहे
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट